सात हफ्तों से सनी देओल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है

रिलीज से अब तक गदर 2 का क्रेज फैंस में बना हुआ है

तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को लोगों ने खूब प्यार दिया है

लेकिन, अब गदर 2 का कलेक्शन काफी कम हो गया है

Sacnilk के मुताबिक, 48 वें दिन फिल्म का काफी कम कलेक्शन हुआ

48 वें दिन बुधवार को फिल्म ने करीब 30 लाख रुपये कमाए

वहीं, सातवें हफ्ते फिल्म की कमाई लाखों में ही रही

7 वें हफ्ते में फिल्म ने रविवार को सबसे ज्यादा कलेक्शन किया था

45 वें दिन रविवार को फिल्म ने 65 लाख रुपये कमाए थे

गदर 2 का टोटल कलेक्शन 524.30 करोड़ रुपये हो गया है