आपसे पूछा जाए कि अभी कौन सा महीना चल रहा है तो

आपसे पूछा जाए कि अभी कौन सा महीना चल रहा है तो आप कहेंगे ‘जुलाई’.

ABP Live
लेकिन हिंदू कैलेंडर का अभी कौन सा महीना चल रहा,

लेकिन हिंदू कैलेंडर का अभी कौन सा महीना चल रहा, इस बारे में कई लोग नहीं जानते होंगे.

ABP Live
अंग्रेजी कैलेंडर में जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर,

अंग्रेजी कैलेंडर में जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर 12 महीने होते हैं.

ABP Live
हिंदू कैलेंडर के 12 माह हैं-चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद,

हिंदू कैलेंडर के 12 माह हैं-चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, आश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ, फाल्गुन.

ABP Live

अंग्रेजी कैलेंडर में जनवरी साल का पहला और दिसंबर अंतिम महीना होता है.

ABP Live

वहीं हिंदू कैलेंडर की शुरुआत चैत्र महीने से होती है और फाल्गुन साल का आखिरी माह होता है.

ABP Live

हिंदू कैलेंडर भी 12 माह होते हैं. लेकिन हर तीसरे साल के बाद यह 13 माह का हो जाता है.

ABP Live

क्योंकि हर तीसरे साल में अधिकमास या मलसास लगता है, जो साल का अतिरिक्त माह होता है.

ABP Live

इस साल 2023 में अधिकमास सावन में लगा है, जिससे सावन दो माह हो गया है.

ABP Live

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, अभी पांचवा महीना सावन चल रहा है और
साथ ही अतिरिक्त छठा महीना अधिकमास भी चल रहा है.