आपसे पूछा जाए कि अभी कौन सा महीना चल रहा है तो आप कहेंगे ‘जुलाई’.

लेकिन हिंदू कैलेंडर का अभी कौन सा महीना चल रहा, इस बारे में कई लोग नहीं जानते होंगे.

अंग्रेजी कैलेंडर में जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर 12 महीने होते हैं.

हिंदू कैलेंडर के 12 माह हैं-चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, आश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ, फाल्गुन.

अंग्रेजी कैलेंडर में जनवरी साल का पहला और दिसंबर अंतिम महीना होता है.

वहीं हिंदू कैलेंडर की शुरुआत चैत्र महीने से होती है और फाल्गुन साल का आखिरी माह होता है.

हिंदू कैलेंडर भी 12 माह होते हैं. लेकिन हर तीसरे साल के बाद यह 13 माह का हो जाता है.

क्योंकि हर तीसरे साल में अधिकमास या मलसास लगता है, जो साल का अतिरिक्त माह होता है.

इस साल 2023 में अधिकमास सावन में लगा है, जिससे सावन दो माह हो गया है.

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, अभी पांचवा महीना सावन चल रहा है और
साथ ही अतिरिक्त छठा महीना अधिकमास भी चल रहा है.