वैवाहिक जीवन में प्यार व खुशियां बनी रहे इसके लिए कुछ नियम बनाए गए है.

पत्नी द्वारा किए कुछ कामों को करने से पति के ऊपर संकट आ सकता है.

इसलिए पति के घर से जाने के बाद पत्नी को ये काम नहीं करने चाहिए.

हर पत्नी को इन नियमों का पालन जरूर करना चाहिए.

पति के काम पर जाने के बाद तुरंत झाड़ू-पोछा न लगाएं.

पति के ऑफिस या काम पर जाने के तुरंत बाद स्नान न करें.

अगर आपके बाल बंधे है तो पति के बाहर जाने के बाद तुंरत बाल को न खोलें.

पति के घर से बाहर जाने के बाद नाखून काटना भी अशुभ होता है.

पति जब घर से बाहर जाए तो अपना श्रृंगार न उतारें.

पति के बाहर जाने के बाद शरीर या बाल में तेल लगाने से बचें.