बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान काफी सुर्खियों में रहती हैं



हाल में सारा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था



यहां एक्ट्रेस काफी कूल लुक में नजर आईं



एयरपोर्ट के लिए सारा ने येलो हुडी और ब्लैक जैगिंग वाला कैजुअल लुक कैरी किया था



व्हाइट स्नीकर्स और स्लिंग बैग एक्ट्रेस के इस लुक को और भी बिंदास बना रहा था



सारा अली खान सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं



अपने इस सुपर कूल अवतार से सारा नए एयरपोर्ट लुक गोल सेट करती नजर आईं



आंखों पर चश्मा चढ़ाए सारा किसी कॉलेज गर्ल जैसी लगीं



एयरपोर्ट पर सारा ने फैंस को ग्रीट किया हालांकि, वो पैपराजी को पोज देने से बचती दिखीं



इंस्टाग्राम पर भी सारा के स्टाइलिश लुक्स काफी पॉपुलर हैं