सारा अली खान को जब भी काम से फुर्सत मिलता है, वो वेकेशन पर निकल जाती हैं

इन दिनों सारा जम्मू-कश्मीर में वेकेशन छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं

तस्वीरों में सारा कलरफुल लेटर प्रिंटेड ब्लैक हुडी और ब्लैग जैगिंग्लस पहने दिख रही हैं

बकरी के बच्चे को गोद में लिए सारा चूल्हे पर बनी चाय की चुस्की ले रही हैं

सारा बकरी के बच्चे पर प्यार लूटाती दिख रही हैं

इससे पहले सारा लद्दाख और मालदीव घूमने गई थीं

सारा अली खान की सादगी फैंस को बेहद पसंद आती है

सारा हमेशा से ही नेचर के काफी करीब रही हैं

सारा को सेलेब्स की तरह नहीं आम इंसान की तरह जिंदगी जीना पसंद है

अक्सर सारा अपने भाई इब्राहिम और मां अमृता के संग वेकेशन एंजॉय करती दिखती हैं