आदित्य रॉय कपूर वेकेशन के बाद मुंबई लौट आए हैं

वहीं अनन्या पांडे भी अपनी छुट्टियां मनाकर मायानगरी वापस लौटी हैं

अनन्या और आदित्य के साथ के पिक्चर्स हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए

आदित्य और अनन्या को साथ में कई कोजी पोज के साथ स्पॉट किया गया था

इन फोटोज से अनन्या और आदित्य के रिलेशनशिप की खबरें तेज हो गई हैं

आदित्य रॉय कपूर डेशिंग ब्लैक लुक में एयरपोर्ट पर नजर आए

आदित्य ने फैंस के संग फोटो भी क्लिक करवाई

वहीं, अनन्या पांडे कूल ग्रे टी-शर्ट में स्पॉट हुईं

साथ में एक्ट्रेस ने एक हैंड बैग भी कैरी किया हुआ था

वैकेशन ट्रिप के बारे में पूछे जाने पर अनन्या ने शर्मीले अंदाज में रिएक्ट किया