एक्ट्रेस सारा अली खान आज अपना 28 वां जन्मदिन मना रही हैं

एक्ट्रेस ने पिछले कुछ वक्त में कई फिल्में साइन की हैं

लेकिन, सारा ने रीमेक फिल्मों से दूरी बनाने का फैसला कर लिया है

डेकन क्रोनिकल को दिए इंटरव्यू में सारा ने इस बात का खुलासा किया

सारा से जब मां अमृता सिंह की फिल्म को री-मेक करने के बारे में पूछा गया

तब सारा ने जवाब दिया कि पिछली फिल्मों से उन्होंने काफी कुछ सीखा है

वहीं, एक्ट्रेस ने कहा कि कुछ फिल्मों को तो बिल्कुल छूना भी नहीं चाहिए

सारा अपने अब तक के करियर में दो री-मेक फिल्में बना चुकीं हैं

सारा ने लव आज कल और कुली नंबर 1 जैसी री-मेक फिल्मों में काम किया है

सारा अपनी अगली फिल्म ए वतन मेरे वतन में नजर आने वाली हैं