विराट कोहली विश्व के सबसे अच्छे और फेमस खिलाड़ियों में से एक हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट असल जिंदगी में कितना पढ़ें हैं, आइए जाने

विराट का जन्म 5 नवंबर 1988 दिल्ली में हुआ

3 साल की उम्र से ही विराट को क्रिकेट में दिलचस्पी थी

उन्होंने अपनी स्कूल की थोड़ी पढ़ाई विशाल भारती पब्लिक स्कूल दिल्ली से की

बाकी पढ़ाई उन्होंने सेवियर कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की

विराट का पसंदीदा सब्जेक्ट हिस्ट्री था और गणित से उन्हें नफरत थी

9 साल की उम्र में उन्होंने वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी ज्वाइन की

स्कूल के बाद क्रिकेट पर पूरी तरह फोकस करने के लिए वह कभी कॉलेज नहीं गए

विराट ने 2008 में U 19 टीम का कप्तान बनकर भारत को जिताया जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा