सपना चौधरी पहले सिंगर बनना चाहती थीं फिर आखिर उन्हें डांसर क्यों बनना पड़ा स्लाइड्स के जरिए जानें

सपना चौधरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इन सभी मुद्दे पर खुलकर बात की

सपना ने कहा शुरू में वो यही सोचकर इस लाइन में आई थीं कि रागिनी गाएंगी

सपना ने सोचा था रागिनी गाने से घर का खर्च निकल जाएगा, क्योंकि ढ़ाई-तीन हजार रुपए मिला करते थे

सपना ने बताया कि उस वक्त भी डांसर की बहुत ज्यादा जरूरत होती थी लेकिन कोई हरियाणवी सॉन्ग पर डांस नहीं करता था

सपना ने कहा कि उस वक्त आर्केस्ट्रा का चलन था, लड़कियां बैकलेस लहंगा पहन डांस किया करती थीं हर मौके पर

सपना कहती हैं कि लोग उस दौरान रागिनी सुनने नहीं आते थे बल्कि वहीं डांस देखने आया करते थे

सपना ने बताया कि एक बार राजस्थान में उनका शो था लेकिन डांसर्स नहीं आई थीं

ऐसे में उनके टीम के हेड को सपना के बारे में पता चला कि वो डांस करती हैं तो उनसे डांस करने के लिए रिक्वेस्ट किया

तमाम मिन्नतों के बाद सपना मान गाईं और डांस किया

यहीं से लोगों ने सपना के परफॉर्मेंस की डिमांड शुरू की और उनके डांसर बनने के सफर की शुरुआत हुई

Thanks for Reading. UP NEXT

डिलीवरी से पहले अरमान मलिक की वाइफ को हुई इस चीज की क्रेविंग

View next story