अरमान मलिक की वाइफ पायल मलिक की डिलीवरी पोस्टपोन कर दी गई है, स्लाइड्स के जरिए जानें वजह

पायल और कृतिका ने व्लॉग के जरिए बताया कि डिलीवरी होनी थी लेकिन अब कैंसिल कर दी गई है

पायल और कृतिका ने इसके पीछे की वजह सूर्यग्रहण को बताया

पायल और कृतिका ने बताया कि उन्होंने पंडित जी से पूछा तो उन्होंने बताया सूर्यग्रहण है आप 22 अप्रैल को डिलीवरी कराएं

पायल ने बताया कि पंडित जी ने कहा है 22 अप्रैल का दिन बहुत ही ज्यादा शुभ है

क्योंकि 22 अप्रैल को अक्षय तृतिया है और उस दिन महाकाल का कपाट खुलता है

ऐसे में पायल और कृतिका का कहना है कि हम चाहते हैं कि बच्चे शुभ दिन को दुनिया में आएं

दरअसल पायल का कहना है कि सी सेक्शन में हम अपने अनुसार डेट प्लान कर सकते हैं

पायल का कहना है कि नॉर्मल डिलीवरी हो तो फिर दिक्कत होती है

पायल का सी सेक्शन होना है इसलिए उन्होंने 22 अप्रैल को डिलीवरी करवाने का फैसला लिया है