सपना चौधरी स्कूल में लड़कों की पिटाई क्यों किया करती थीं, जानें इसके पीछे की सच्चाई

सपना चौधरी ने काफी छोटी उम्र से ही स्ट्रगल करना शुरू कर दिया था

सपना काफी छोटी थीं तभी उनके पिता का निधन हो गया था और घर की सारी जिम्मेदारियां उनके कंधे पर आ गई थी

घर की जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए सपना ने स्टेज शो करना शुरू कर था

सपना ने कहा कि स्टेज शो करने की वजह से उन्हें लोगों की तरह-तरह की बातें सुननी पड़ती थी

सपना ने ये भी कहा कि नाइट शोज को लेकर लोगों की शोज काफी गंदी हुआ करती थीं

ऐसे में जब स्कूल के लड़के उल्टी-सीधी बातें करते थे, तो सपना उनकी खूब पिटाई करती थीं

सपना ने 9वीं क्लास से लेकर 12वीं तक लड़कों की खूब पिटाई की है

उसके बाद सपना ने पढ़ाई छोड़ दी और काम पर फोकस किया

सपना ग्रेजुएशन की पढ़ाई करना चाहती थीं, लेकिन जिम्मेदारियों की वजह से ऐसा नहीं कर पाईं