रुपाली गांगुली को जब अनुपमा का ऑफर नहीं मिला था तो वो क्या काम करती थीं, स्लाइड्स के जरिेए जानें

रुपाली गांगुली ने एक एक इंटरव्यू के दौरान इस मुद्दे पर खुलकर बात की थी

अनुपमा से पहले रुपाली ने काफी लंबे समय से ब्रेक ले रखा था, वो टीवी पर एक्ट नहीं करती थीं

रुपाली अनुपमा का ऑफर मिलने से पहले सिर्फ प्ले किया करती थीं

रुपाली ने कहा कि ये करना आसान होता था

इसके पीछे की वजह ये थी कि आप एक दिन गए और प्ले करके आ गए

रुपाली कहती हैं कि उन्होंने सोचा भी नहीं था कि उन्हें किसी टीवी शो का ऑफर मिलेगा

रुपाली ने ये भी बताया कि वो अनुपमा के लिए टॉप 5 च्वॉइस में शामिल नहीं थीं

रुपाली कहती हैं कि उनका नंबर 10वें और 12वें नंबर पर था

रुपाली ने ये भी कहा कि अनुपमा से उन्हें वो सब कुछ मिला जिसकी उन्हें उम्मीद तक नहीं थी