हीरामंडी में नजर आने वालीं संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सेगल कभी 94 किलो की हुआ करती थीं



शर्मिन सेगल की फैट टू फिट जर्नी काफी स्ट्रगल भरी रही है



2019 में शर्मिन ने मलाल और 2022 में अतिथि भूतो भव फिल्म में देखा गया



शर्मिन जब कॉलेज में पढ़ रही थीं उसी दौरान उनके मन में एक्ट्रेस बनने की चाह जगी



शर्मिन ने उसके बाद से एक्टिंग की तरफ ध्यान देना शुरू कर दिया



हालांकि शर्मिन के लिए ये सफर इतना भी आसान नहीं था



क्योंकि उस वक्त शर्मिन 94 किलो की हुआ करती थीं



ऐसे में जब वो स्टेज पर परफॉर्म करने जाया करती थीं तो लोग उनका मजाक बनाया करते थे



शर्मिन को इस दौरान लोगों के खूब ताने भी सुनने पड़े

हालांकि शर्मिन ने हार नहीं मानी और उन्होंने 6-7 साल तक लगातार खुद पर काम किया

अपनी कड़ी मेहनत के दम पर शर्मिन ने 45 किलो वजन कम कर लिया