कपिल और गिन्नी के बीच का प्यार और सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है



हालांकि, कपिल शर्मा की एक हरकत से गिन्नी काफी परेशान रहती हैं



इसका खुलासा खुद कपिल शर्मा ने किया है



दरअसल, कपिल अपने घर में ज्यादा बात ही नहीं करते हैं



कपिल ने बताया- मैं जब भी घर में चुप होता हूं तो गिन्नी को लगता है मैं उससे बात क्यों नहीं कर रहा हूं



ऐसा नहीं है कि मैं उससे बात नहीं करना चाहता हूं, बल्कि मैं घर जाकर कुछ देर शांत रहना चाहता हूं



लेकिन उनका शांत रहना गिन्नी को पसंद नहीं आता है इस बात से वो तंग आ चुकी हैं



गिन्नी को हमेशा कपिल से ये शिकायत रहती है कि वो घर जाकर उनसे बात क्यों नहीं करते हैं



हालांकि, ये कपल मेड फॉर इच अदर है



फैंस को इस कपल की जोड़ी बेहद पसंद आती है