OMG फिल्म का दूसरा सीक्वल जल्द ही सिनेमाघरों में आने ही वाला था

लेकिन, सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है

इस फिल्म पर रोक लगाने की वजह इसके कुछ कॉन्ट्रोवर्शियल सीन हैं

OMG 2 आने तक कई सेलेब्स ने दुनिया को अलविदा कह दिया

एक्टर ओम पुरी ने फिल्म में हनीफ भाई का किरदार निभाया था

साल 2017 में एक्टर इस दुनिया को छोड़कर चले गए

परेश रावल के पिता के रोल में नजर आए हनी छाया भी इस दुनिया में नहीं रहे

पुजारी के किरदार में दिखाई दिए अरुण बाली का भी निधन हो चुका है

फिल्म में जज की भूमिका निभाने वाले यूसुफ हुसैन का इंतकाल 2021 में हो गया

वहीं, OMG 2 की रिलीज डेट को 11 अगस्त से आगे बढ़ाए जाने की उम्मीद है