फराह खान की पार्टी में सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा भी पहुंची और उन्होंने खूब लाइम लाइट बटोरी



अनम मिर्जा फैशन इंफ्लुएंसर हैं



अक्सर अनम लोगों को फैशन टिप्स देती हुई नजर आती हैं



अनम फैशन से जुड़े ब्रांड एंडोर्समेंट भी करती हैं



अनम मिर्जा ने दो शादियां रचाई है



अनम ने पहली शादी हैदराबाद के बिजनेसमैन अकबर रशीद से की थी



अनम मिर्जा की पहली शादी नहीं ठीक पाई और उन्होंने तलाक ले लिया



साल 2019 में अनम ने इंडयन क्रिकेटर मोहम्मद असदुद्दीन संग शादी की



ये कपल अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश है



अनम मिर्जा की एक 5 महीने की बेटी भी है