शमिता शेट्टी को हाल में बांद्रा में पार्टी करते हुए स्पॉट किया गया



बॉलीवुड डीवा एक बार फिर अपने फैशन के चलते सुर्खियों में आ गई हैं



व्हाइट-गोल्डन कॉम्बो के मिनी स्कर्ट-टॉप में शमिता का ये लुक बेहद ग्लैमरस था



यहां हर कोई शमिता के ग्लैम लुक को निहारता रह गया



रेड लिपस्टिक और हाई हील्स पहने शमिता एकदम बॉर्डी डॉल लग रही थीं



बिग बॉस 15 फेम शमिता यूं भी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं



फिल्मों से दूर एक्ट्रेस अपने ग्लैम लुक्स को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं



हाई स्लिट ड्रेस में शमिता का ये बोल्ड लुक देख लोग दंग रह गए थे



एक बार फिर ग्रीन थाई स्लिट गाउन पहन शमिता ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया था



शमिता शेट्टी इन दिनों ओटीटी और वेब सीरीज में धमाल मचा रही हैं