देबिना बनर्जी के पैरेंट्स आखिर उनके संग क्यों नहीं रहते हैं, स्लाइड्स के जरिए जानें

देबिना बनर्जी ने हाल ही में इस मुद्दे पर एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर बात की

कई बार देबिना को लेकर ये सवाल खड़ा होता है कि आखिर वो अपने पैरेंट्स को साथ क्यों रखती हैं

कई बार लोग ये सवाल करते हुए नजर आते हैं कि देबिना के भाई पैरेंट्स को क्यों नहीं रखते?

देबिना कहती हैं अगर बेटा पैरेंट्स को रख सकता है तो बेटी क्यों नहीं रख सकती अपने पैरेंट्स को साथ

देबिना कहती हैं कि मैं अपने पैरेंट्स को अपने साथ इसलिए रखती हूं क्योंकि मुझे अच्छा लगता है

देबिना ने बताया कि उन्होंने अपने भाई से कहा कि मैं अपने पैरेंट्स को साथ रखना चाहती हूं

देबिना कहती हैं कि ऐसे में मेरा भाई बेकार क्यों हो गया, ये रूल्स किसने बनाए हैं

देबिना कहती हैं कि गुरमीत के पैरेंट्स उनके साथ नहीं रखते तो लोग उन्हें बुरा कहते हैं

देबिना कहती हैं कि गुरमीत के पैरेंट्स जब मर्जी आ सकते हैं, जब मर्जी जा सकते हैं इसमें कौन सी बड़ी बात है