सचिन तेंदुलकर के पास तकरीबन 1650 करोड़ रूपए की प्रॉपटी है.

सचिन तेंदुलकर मुंबई के बांद्रा स्थित आलीशान घर में रहते हैं.



सचिन तेंदुलकर के घर की कीमत तकरीबन 100 करोड़ रूपए है.



बांद्रा के कुला कॉन्प्लेस में सचिन तेंदुलकर का एक प्लैट है.



मुंबई के अलावा केरल में मास्टर ब्लास्टर का घर है.



सचिन तेंदुलकर के केरल स्थित घर की कीमत तकरीबन 78 करोड़ रूपए है.



सचिन तेंदुलकर के पास कई लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन हैं.



इसके अलावा सचिन तेंदुलकर महंगी घड़ियों के काफी शौकीन हैं.



सचिन तेंदुलकर के पास पनेराई, गिरार्ड-पेर्रेगाक्स और फ्रेंक मुलर जैसी कंपनियों की घड़ियां हैं.



सचिन तेंदुलकर चैरिटी में भी काफी पैसे देते हैं.