विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अलीबाग इलाके में प्रॉपटी खरीदी.

इन प्रॉपटी की कीमत तकरीबन 19.2 करोड़ रूपए आंकी जा रही है.



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह प्रॉपटी 4BHK है.



वहीं, यह प्रॉपटी अलीबाग के अवास विलेज इलाके में है.



इससे पहले दोनों कपल ने मुंबई के जुहू इलाके में फ्लैट रेंट पर लिया था.



इस फ्लैट का रेंट 2.76 लाख रूपए प्रतिमाह है.



वहीं, इस फ्लैट से समुन्द्र का शानदार नजारा देखा जा सकता है.



विराट कोहली-अनुष्का शर्मा का फ्लैट चौथी मंजिल पर है.



विराट-अनुष्का की शादी साल 2017 में हुई थी.



फिलहाल, दोनों कपल की एक बेटी है.