दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम प्रेग्नेंट हैं लेकिन अब उनकी हालत कैसी है स्लाइड्स के जरिए जानें

सबा ने पिछले व्लॉग में बताया था कि वो प्रेग्नेंट हैं जिसकी उन्हें काफी खुशी है

सबा ने ये भी बताया था कि उनकी प्रेग्नेंसी में कुछ कॉम्पलीकेशन आ गए थे

दरअसल सबा को प्रेग्नेंसी के बारे में पता चले हुए दो दिन हुए थे और ब्लीडिंग शुरू हो गई थी

अब लेटेस्ट व्लॉग में सबा ने बताया कि उनकरा बीपी हाई है

ऐसे में डॉक्टर ने उन्हें पूरी तरह से नमक खाने के लिए मना कर दिया है

सबा ने बताया कि डॉक्टर्स ने उन्हें बाहर की और गरम चीजें भी खाने के लिए मना कर दिया है

सबा अब पूरी तरह से बेड रेस्ट पर हैं

सबा अब सिर्फ घर का बना खाना खा रही हैं

हालांकि सबा की हेल्थ में पहले से थोड़ी सुधार हुई है