सबा इब्राहिम अपने व्लॉग को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं

सबा के लेटेस्ट व्लॉग को देख लोग दीपिका और उनके रिश्ते में दरार की कयास लगा रहे हैं

सबा की पहली एनिवर्सी आ रही है जिसकी तैयारी वो खुद से कर रही हैं

सबा ने इस तैयारी में अपने भाभी का सुझाव नहीं लिया है

सबा की शादी के बाद से दीपिका और उनके बीच सबकुछ ठीक-ठाक नहीं लग रहा है

सबा अब हर काम खुद से ही करती हैं, अपनी भाभी से नहीं पूछतीं

इतना ही नहीं अब सबा अपनी भाभी की व्लॉग में भी ज्यादा नहीं दिखतीं

सबा अपने पति का बिजनेस मुंबई में सेटअप करवाने में भी दीपिका की मदद नहीं ले रही हैं

दीपिका की डिलीवरी के वक्त भी सबा उनके संग नहीं गई थीं

शादी से पहले अक्सर सबा को दीपिका के साथ ही देखा जाता था