रुबीना दिलैक फिलहाल मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं

27 दिसंबर को पोस्ट शेयर कर रुबीना ने अपनी बेटियों के नाम का खुलासा किया

साथ ही 27 दिसंबर को रुबीना ने अपनी बेटियों का फर्स्ट मंथ बर्थडे भी सेलिब्रेट किया

अब हर किसी के जेहन में यही बात आ रही है कि आखिर एक महीने तक रुबीना ने गुडन्यूज क्यों हाइड की

हाल ही में रुबीना के पति अभिनव ने बताया कि एक महीने तक ये न्यूज हाइड क्यों की

अभिनव ने कहा कि बच्चे और मां की हेल्थ को ध्यान में रखकर ऐसा किया गया

अभिनव ने आगे कहा कि वो चाहते थे मां और बच्चे दोनों हेल्दी रहें, उसके बाद गुड न्यूज शेयर करेंगे

भगवान के आशीर्वाद से दोनों हेल्दी हैं तो हमने फैंस से इस न्यूज को साझा किया

अभिनव ने कहा हमारी दोनों बेटियां सुंदर है और उनकी पर्सनैलिटी भी बहुत अलग है

अभिनव को कहना है कि वो शब्दों में बयां नहीं कर सकते कि किस तरह फील कर रहे हैं