एपिसोड की शुरुआत में अनुपमा को मसाला चाय के मसाले के लिए तारीफ मिलेगी

वहीं अनुज के मुंह से आध्या की जगह छोटी अनु सुन श्रुति सवाल करेगी

बाद में तीनो मिलकर अनुपमा के उसी रेस्टॉरेंट में खाने जायेंगे

रेस्टॉरेंट में अनुज-अनुपमा को एक दूसरे के होने का अहसास होगा

और रेस्टॉरेंट में मसाले की खुशबू से अनुज बेचैन होता नजर आएगा

बाहर रेस्टॉरेंट की वीडियो बनाते टाइम आध्या को अनुपमा दिख जाएगी

अनुपमा आध्या को पहचान नहीं पायेगी और आध्या रोते हुए अनुज के पास जाएगी

आध्या को रोता देख अनुज को अनुपमा के होने का और ज्यादा अहसास होगा

प्रोमो में दिखाया गया है कि आध्या-अनुपमा की फिर मुलाकात होगी

अनुज-अनुपमा को मिलने से रोकने के लिए भी आध्या कोशिश करती नजर आएगी