एक मिसाल थी ऋषि कपूर और नीतू की लव स्टोरी
नीतू कपूर और ऋषि कपूर बॉलीवुड के चहेते कपल्स में शुमार थे
दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है
एक समय था जब नीतू कपूर ऋषि कपूर से नफरत करती थीं
फिल्म के सेट पर दोनों में अक्सर नोंक झोंक होती रहती थी
दोनों की ये मीठी तकरार आगे जाकर प्यार में बदल गई
दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया
22 जनवरी 1980 को दोनों ने धूमधाम से शादी की
आज भी दोनों की शादी शाही शादियों में शुमार की जाती है
दोनों हर सुख दुख में एक दूसरे के साथ रहते थे