साड़ी में अपनी नजाकत बिखेरतीं रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती ने ब्लश पिंक कलर की रफल साड़ी पहनी है
इसके साथ उन्होंने नेट का सीक्विन फुल स्लीव ब्लाउज कैरी किया है
रिया ने ओपन वेवी हेयरस्टाइल और कानों में चांद बालियों संग अपना लुक पूरा किया
इंडियन आउटफिट्स को रिया बखूबी कैरी करती हैं
इंडियन लुक के साथ रिया को कई बार वेस्टर्न टच भी देते देखा गया है
वहीं इंडो वेस्टर्न लुक में तो रिया गजब की कातिलाना दिखती हैं
साड़ी में अदाएं लहराती रिया कई बार नजर आई हैं
रिया की हर तस्वीरें फैंस को पसंद आती हैं
यूं ही रिया चक्रवर्ती के 3 मिलियन से उपर फॉलोअर्स नहीं हैं