हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की शादी काफी सुर्खियों में हैं



इस वैलेंटाइन डे पर कपल ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से ग्रैंड वेडिंग की



शादी के बाद से नताशा का वेडिंग गाउन काफी चर्चा में हैं



नताशा का ये व्हाइट वेडिंग पूरे 50 दिन में बनकर तैयार हुआ था



शांतनु और निखिल के डिजाइन किए गए इस गाउन में लंबा एंब्रॉइडरी घूंघट था



15 फुट लंबे गाउन पर नैचुरल पर्ल्स के साथ N और H शब्द लिखे गए थे



नताशा ने डायमंड नेकलेस और इयररिंग्स के साथ अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया



बता दें कि, हार्दिक और नताशा ने दोबारा शादी की है



इससे पहले कपल ने साल 2020 में कोर्ट मैरिज की थी



जिसके कुछ ही महीनों बाद कपल बेटे अगस्त्य के पेरेंट बने थे