सावन का महीना शुरू हो चुका है.



सावन महीने में घर में शिवलिंग की स्थापना करना शुभ होता या अशुभ.



शास्त्रों के मुताबिक घर में छोटा शिवलिंग (1 अंगुल से भी कम) ही स्थापित कर सकते हैं.



बड़े शिवलिंग केवल मंदिरों और तीर्थ स्थान पर ही स्थापित किए जाते हैं.



घर में शिवलिंग रखना शुभ होता है.



शिवलिंग रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.



शिवपुराण के अनुसार शिवलिंग की स्थापना विधिपूर्वक न करने पर दोष लगता है.



घर में शिवलिंग को पूर्व या उत्तर दिशा में ही स्थापित करना चाहिए.



प्रतिदिन शिवलिंग पर जल अर्पित करें और ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.