चंद्रमा 11वें भाव में है, इनकम बढ़ाने की प्लानिंग करें.



बिज़नेस में घाटे की भरपाई बाहरी इनकम से होगी.



क्लाइंट से चल रहा झगड़ा अब खत्म हो सकता है.



बीमारी से उबरकर उत्साहित महसूस करेंगे.



वीकेंड पर रिश्तेदार से मतभेद सुलझ सकते हैं.



लव पार्टनर के साथ समय अच्छा बीतेगा.



चतुराई से कठिन काम आसानी से पूरा होगा.



सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में प्रसिद्धि मिलेगी.



स्टूडेंट्स नोट्स शेयर करते समय स्पष्ट रहें.



जॉब में सीनियर्स की सलाह से समस्या सुलझेगी.