सिंदूर का असली नाम कुमकुम है.



विवाहित महिलाएं इसे मांग में लगाती हैं.



कुमकुम शब्द संस्कृत और आयुर्वेद में आता है.



पारंपरिक सिंदूर हिंगुलक से बनता है.



इसमें मरक्यूरिक सल्फाइड होता है.



सिंदूर सौभाग्य और वैवाहिक प्रतीक है.



सिंदूर शब्द संस्कृत के सिंदूरम से आया है, जिसका अर्थ है लाल रंग



देवी पूजन और तिलक में भी प्रयोग होता है.



कुछ सिंदूर में रसायन होते हैं, जो हानिकारक हैं.



शुद्ध सिंदूर सांस्कृतिक और धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण है.