केदारनाथ 4 धामों और 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल है.



अभी मंदिर परिसर में 3 फीट से ज्यादा बर्फ जमी है.



केदारनाथ मंदिर 6 महीने बंद रहने के बाद दोबारा खुलता है.



यह मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में 11,968 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.



कपाट खुलने से पहले डोली को गौरीकुंड से केदारनाथ ले जाया जाता है.



केदारनाथ मंदिर के कपाट 2 मई 2025 को सुबह 7 बजे खुल रहें हैं.



हर साल करीब 20 लाख तीर्थयात्री यहां आते हैं.



केदारनाथ मंदिर साल में अप्रैल-मई से अक्टूबर-नवंबर के बीच,
लगभग 6 से 7 महीने तीर्थयात्रियों के लिए खुला रहता है .


सर्दियों में भगवान की पूजा उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में होती है.



16 किलोमीटर की चढ़ाई के लिए तीर्थयात्रियों को फिट रहना जरूरी है.