तालवृक्ष धाम अलवर से 42 किमी दूर है.



यह मांडव ऋषि की तपोस्थली रहा है.



पांडवों ने तालवृक्ष धाम में अपने हथियार छुपाए थे.



पास में मुंडावरा गांव स्थित है.



यहां गर्म-ठंडे पानी के कुण्ड हैं.



स्नान से चर्म रोगों में लाभ होता है.



सात फीट ऊंचा शिवलिंग यहां मौजूद है.



गंगा माता का मंदिर भी यहां है.



जंगल में बाघ, हिरण जैसे जीव पाए जाते हैं.



मुंडावरा गांव घूमने के लिए अच्छी जगह है.