चंद्रमा आपकी राशि में है, मन अशांत रह सकता है.



वाशि-सुनफा योग से बिजनेस में लाभ होगा.



पुराने कस्टमर से नए ऑर्डर मिल सकते हैं.



लाइफ पार्टनर के प्रति केयरिंग बढ़ेगी.



परिवार के मतभेद से बचें, कटु वचन न बोलें.



ऑफिस मीटिंग में विचार रखने का मौका मिलेगा.



सीनियर्स जिम्मेदारी देंगे, थोड़ी परेशानी संभव है.



स्टूडेंट्स की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी.



करियर डिसीजन के लिए दिन ठीक नहीं है.



इंफेक्शन से बचें, सेहत का ध्यान रखें.