भगवान शिव हिंदू धर्म के प्रमुख देवताओं में से

एक हैं और शैव धर्म के सर्वोच्च देवता माने जाते हैं.

Image Source: abplive

इन्हें विनाश के देवता के साथ-साथ समय,

योग, ध्यान और कला का देवता भी माना जाता है.

Image Source: abplive

वे शिव, शंकर, महादेव और भोलेनाथ जैसे कई देवताओं के

नाम से पुकारे जाते हैं और अक्सर उनकी पूजा लिंग के रूप में की जाती है.

Image Source: abplive

साथ ही भगवान शिव को

नीलकंठ के नाम से भी जाना जाता है.

Image Source: abplive

भगवान शिव को 'नीलकंठ' इसलिए कहा जाता है,

क्योंकि उन्होंने समुद्र तट से 'हलाहल विष' निकालकर अपने गले में धारण कर लिया था, जिससे उनका कंठ नीला पड़ गया था.

Image Source: abplive

देवताओं और असुरों ने समुद्र मंथन के लिए अमृत प्राप्त किया,

जिसमें कई रत्न और अन्य वस्तुएं शामिल थीं.

Image Source: abplive

इसी मठ के दौरान अत्यंत विषैला हलाहल विष निकला,

जिससे संपूर्ण सृष्टि के विनाश होने का खतरा था.

Image Source: abplive

सृष्टि को बचाने के लिए, भगवान शिव ने विष को

ही पी लिया और उन्हें अपने गले में ही रोक लिया.

Image Source: abplive

विष के प्रभाव से उनका कंठ नीला पड़ गया,

और तभी उन्हें 'नीलकंठ' के नाम से जाना जाने लगा.

Image Source: abplive