ईसाई धर्म का प्रमुख त्योहार पाम संडे आज रविवार, 13 अप्रैल 2025 को है.



पाम संडे ईस्टर से ठीक एक सप्ताह पहले पड़ता है.



ईसाई धर्म में पाम संडे को पवित्र सप्ताह की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है.



पाम संडे यीशु के आने वाले बलिदान का प्रतीक भी माना जाता है.



पाम संडे त्योहार गुड फ्राइडे की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है.



हर साल पाम संडे ईस्टर से पहले पड़ने वाले रविवार को मनाया जाता है.



पाम संडे येरुशलम में यीशु मसीह के विजयी प्रवेश की याद दिलाता है.



बाइबल के अनुसार जब यीशु येरुशलम में प्रवेश कर रहे थे,
तो लोगों ने खजूर की डालियां लहराकर उनका स्वागत किया था.


इसलिए पाम संडे पर चर्च में ईसाई लोग पाम की शाखाएं लेकर आते हैं.