चंद्रमा 9वें भाव में है, आध्यात्मिक जागरूकता बढ़ेगी.



लव पार्टनर संग डिनर पर पुरानी यादें ताज़ा होंगी.



बिज़नेस में लोन अप्रूवल से आर्थिक टेंशन कम होगी.



सेल बढ़ाने के लिए ऑफर्स देना ज़रूरी है.



दोस्तों के साथ खड़े रहना रिश्तों की असली पहचान है.



हल्का बुखार परेशानी ला सकता है.



सोशल और पॉलिटिकल कनेक्शन बेहतर होंगे.



बिज़नेस ट्रैवल संभव है.



ऑफिस में कॉन्फिडेंस हाई रहेगा.



परिवार में सहयोगी रवैये से रिश्ते मधुर होंगे.