अग्नि पंचक तब होता है जब चंद्रमा पंचक नक्षत्रों में होता है.



अग्नि पंचक योग अग्नि तत्व की अधिकता दर्शाता है.



अग्नि पंचक में हवन करना अशुभ माना जाता है.



इस दौरान अग्नि दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है.



विवाह आदि के अग्निकर्म भी टालने की सलाह दी जाती है.



रसोई से जुड़े बड़े कामों से भी बचना चाहिए.



अग्नि पंचक में दीप या अग्नि पूजा टालनी चाहिए.



यदि आवश्यक हो, तो विद्वान पंडित से शांति विधि कराई जा सकती है.



इसलिए पंचांग देखकर शुभ मुहूर्त में ही हवन करें.



अग्नि पंचक में संयम रखना श्रेष्ठ माना गया है.