रेखा अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं

रेखा की बॉयोग्राफी में खुलासा हुआ है कि वो सेक्रेटरी संग लिवइन में हैं

रेखा की सेक्रेटरी का नाम फरजाना है, जो हमेशा उनके संग साए की तरह रहती है

मालूम हो फरजाना पहले रेखा की हेयर ड्रेसर थीं

धीरे-धीरे दोनों का रिश्ता मजबूत होता चला गया और फरजाना सेक्रेटरी बन गईं

रेखा से मिलने के लिए लोगों को फरजाना से परमिशन लेनी होती है

कई बार रेखा और फरजाना के रिश्ते को लेकर सवाल खड़े हो चुके हैं

रेखा की जेठानी ने कहा था कि दोनों का रिश्ता पति-पत्नी जैसा है

बायोग्राफी में कहा गया है कि फरजाना के संग रेखा पिछले 30 साल से रिलेशनशिप में हैं

ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि रेखा की मांग में जो सिंदूर दिखता है कहीं न कहीं फरजाना के नाम का ही होता है

रेखा के पति की मौत के पीछे भी फरजाना को ही वजह बताया जाता है