बॉलीवुड फिल्मों में जितना ड्रामा जरूरी है, उतना ही एक्शन और रोमांस भी

फिल्मों में स्टार्स को रोमांस के लिए कुछ इंटीमेट सीन भी शूट करने होते हैं

एक बार डिंपल कपाड़िया और विनोद खन्ना को एक इंटीमेट सीन शूट करना था

इस शूट के दौरान दोनों को-स्टार्स को पहले एक-दूसरे को किस करना था

किस करने के बाद डिंपल और विनोद खन्ना को एक-दूसरे को गले लगाना था

पहले टेक में यह सीन हुआ, लेकिन डायरेक्टर महेश भट्ट को परफेक्ट सीन नहीं लगा

इस सीन को फिर दोबारा शूट किया गया

लेकिन इस बार कट बोलने के बाद एक्टर किस करते वक्त नहीं रुके

विनोद खन्ना को ऐसा करते देख डिंपल घबरा गईं और रूम में चली गईं

इस घटना के बाद विनोद खन्ना और महेश भट्ट दोनों ने डिंपल कपाड़िया से माफी मांगी थी