रेखा का नाम इंडस्ट्री में कई लोगों के साथ जुड़ चुका है

लेकिन अमिताभ बच्चन संग उनकी केमिस्ट्री आज भी लोगों को पसंद आती है

रेखा को अक्सर सिंदूर लगाए देख लोगों के जेहन में तरह-तरह के सवाल उठते हैं

अब रेखा की किताब में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है

यासिर उस्मान ने रेखा की जीवनी लिखी है, जिसमें उनके पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा किया है

यासिर का दावा है कि रेखा अपनी सेक्रेटरी के संग लिव-इन-रिलेशनशिप में रहती हैं

जी हां रिपोर्ट कि मानें तो पिछले 30 सालों से फरजाना संग रेखा रिलेशनशिप में हैं

फरजाना ही इकलौती शख्स हैं जो रेखा के बेडरूम में जा सकती हैं

रिपोर्ट के अनुसार रेखा के पति मुकेश अग्रवाल के सुसाइड के पीछे भी फरजाना ही वजह थीं

मालूम हो रेखा के संग हमेशा साए की तरह रहती हैं सेक्रेटरी फरजाना