संजय दत्त ने मान्यता दत्त संग तीसरी शादी की थी

संजय दत्त की वाइफ मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनका रियल नेम दिलनवाज शेख है

दिलनवाज शेख का जन्म 22 जुलाई 1979 को मुंबई में हुआ था, लेकिन परवरिश दुबई में हुई थी

बॉलीवुड में एंट्री लेने पर उन्होंने अपना नाम सारा खान रख लिया

केआरके की देशद्रोह में उनका नाम मान्यता रखा गया था, तबसे लोग इसी नाम से जानने लगे

फिल्मों में जब मान्यता को काम नहीं मिला तो उन्होंने बी और सी ग्रेड फिल्मों में काम किया

रिपोर्ट कि मानें तो एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मान्यता और संजय दत्त की मुलाकात हुई थी

मान्यता का व्यवहार संजय दत्त को पसंद आया, दोनों घंटों फोन पर बात करने लगे

रिया पिल्ले से तलाक के बाद संजू बाबा जूनियर आर्टिस्ट नाडिया दुरानी को डेट करने लगे थे

संजू बाबा के पैसों पर नाडिया ऐश करती थीं और मान्यता एक्टर का ध्यान रखती थीं

2 साल डेट करने के बाद मान्यता और संजय दत्त ने 2008 में 11 फरवरी को शादी कर ली

मान्यता उस वक्त 29 की थीं और संजू बाबा 50 साल के थे