न शाहरुख न सलमान... रजनीकांत है सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta/rajinikanth.official

रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950 को बेंगलुरु के एक मराठी परिवार में हुआ था

Image Source: insta/rajinikanth.official

साल 1975 में आई फिल्म कथा संगम से रजनीकांत ने फिल्मों में डेब्यू किया था

Image Source: insta/rajinikanth.official

रजनीकांत की पॉपुलैरिटी किसी से छुपी नहीं है कैसे लोग उन्हे भगवान की तरह पूजते है

Image Source: insta/rajinikanth.official

अगर आप हाइस्ट पेड एक्टर कि बात करें तो उस लिस्ट में रजनीकांत का नाम सबसे ऊपर है

Image Source: insta/rajinikanth.official

यह रिकार्ड अभिनेता ने 72 वर्ष की उम्र में बनाया

Image Source: insta/rajinikanth.official

यह रिकार्ड रजनीकांत ने फिल्म जेलर के जरिए बनाया

Image Source: IMDB

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिम 600 करोड़ रुपये कमाए थे

Image Source: insta/rajinikanth.official

शुरुआत में जेलर में रजनीकांत की फीस 110 करोड़ थी

Image Source: insta/rajinikanth.official

मगर फिल्म की सफलता के बाद उन्हे 100 करोड़ बोनस के तौर पर मिला था

Image Source: insta/rajinikanth.official

जिससे उनकी फीस 210 करोड़ रुपये हो गई और वो 2023 में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बन गए

Image Source: insta/rajinikanth.official