नागा चैतन्य से पहले इस एक्टर संग सामंथा ने कर ली थी शादी की तैयारी, दर्दनाक था ब्रेकअप

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @samantharuthprabhuoffl

सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य की शादी इंडस्ट्री की सबसे महंगी शादियों में से एक मानी जाती थी

Image Source: @samantharuthprabhuoffl

हालांकि, शादी के चार साल बाद ही इस सामंथा और नागा का रिश्ता टूट गया

Image Source: @samantharuthprabhuoffl

लेकिन बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि नागा से पहले सामंथा का दिल किसके लिए धड़कता था

Image Source: @samantharuthprabhuoffl

दरअसल, करियर के शुरुआती दौर में सामंथा को रंग दे बसंती फेम सिद्धार्थ से प्यार हो गया था

Image Source: @samantharuthprabhuoffl

रिपोर्ट के अनुसार सामंथा और सिद्धार्थ एक दूसरे संग शादी भी करना चाहते थे

Image Source: @samantharuthprabhuoffl

कहा जाता था कि सामंथा ने सिद्धार्थ के संग मंदिर में एक पूजा भी की थी

Image Source: @samantharuthprabhuoffl

हालांकि, दोनों का ब्रेकअप हो गया, इसके पीछे की ये वजह थी कि सिद्धार्थ को लेकर सामंथा काफी पजेसिव थीं

Image Source: @samantharuthprabhuoffl

सिद्धार्थ संग ब्रेकअप के बाद सामंथा बुरी तरह टूट गई थीं

Image Source: @samantharuthprabhuoffl

हालांकि, उन्होंने खुद को संभाला और उसके बाद उनकी लाइफ में नागा चैतन्य की एंट्री हुई

Image Source: @samantharuthprabhuoffl