इन कारणों से ख़राब होती है किडनी

डायबिटीज के कारण किडनी को नुकसान पहुंच सकता है

उच्च रक्तचाप भी किडनी के लिए हानिकारक हो सकता है

सिगरेट या तंबाकू का उपयोग हानिकारक हो सकता है

अधिक दवाओं का सेवन भी किडनी रोग का कारण हो सकता है

अधिक तली हुई चीजें खाने की वजह से भी किडनी रोग हो सकता है

गुर्दे में स्टोन होने के कारण भी किडनी खराब हो सकती है

अधिक मात्रा में पानी ना पीना किडनी को नुकसान पहुंचाता है

हर छोटे दर्द में दवाई खाने से भी किडनी पर असर पड़ता है

कई बार चोट लगने पर भी किडनी खराब हो जाती है.