निवेश के लिए म्यूचुअल फंड सबसे अच्छा ऑप्शन है

मगर RBI ने 24 म्यूचुअल फंड्स स्कीम्स के लिए चेतावनी जारी की है

देश के 17 म्यूचुअल फंड्स की 24 स्कीमें फाइनेंशियल स्ट्रेस से जूझ रही हैं

देश में चल रही 299 म्यूचुअल फंड स्कीम की स्ट्रेस टेस्टिंग की गई हैं

इनमें निवेशकों के 12.4 लाख करोड़ रुपए लगे हैं

RBI के अनुसार सिर्फ 8% म्यूचुअल फंड स्कीम में तनाव है

सेबी के नियम में सभी ओपन एंडेड डेट स्कीम की हर माह स्ट्रेस टेस्टिंग होती है

जुलाई से सितंबर के बीच तीन माह की स्टडी में यह स्ट्रेस पाया गया

इन स्कीम में निवेशकों के पैसे निकालने में जोखिम की आशंका बतायी गयी है

फंड हाउस को तत्काल जोखिम दूर करने के लिए कहा गया है