अंडमान भारत की एक बेहद खूबसूरत जगह है जनवरी- फरवरी यहां घूमने के लिए बेस्ट सीजन है

आईआरसीटीसी अंडमान के लिए शानदार मौका लेकर आई है इसमें कम बजट में अंडमान की सैर कर सकते हैं

इस पैकेज का नाम Amazing Andaman Ex Delhi है

इस पैकेज की अवधि 5 रात और 6 दिन है

इससे 15 जनवरी 2024, 5 फरवरी 2024 और 26 फरवरी 2024 को यात्रा कर सकेंगे

इसमें रुकने के लिए होटल की और खाने की भी सुविधा मिलेगी

आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की भी सुविधा दी जाएगी

अकेले यात्रा करने पर जनवरी में 89,500 रुपये और फरवरी में 79,900 रुपये देना होगा

दो लोगों के लिए जनवरी में ट्रिप की कीमत 72,600 रुपये प्रति व्यक्ति है और फरवरी में 61,800 रुपये चुकाने होंगे

जनवरी में तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 70,990 रुपये और फरवरी में 60,100 रुपये देने होंगे