जामनगर नॉर्थ सीट से क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को बीजेपी का उम्मीदवार बनाया है



रिवाबा की उम्र 32 वर्ष है, वह एक बिजनेस वुमेन भी हैं



रिवाबा जडेजा ने पढ़ाई में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की हुई है



रिवाबा जडेजा के पास करोड़ों की संपत्ति है



रिवाबा जडेजा ने चुनाव आयोग को दिए हलफनामा में अपनी पूरी संपत्ति की जानकारी दी है



उसके मुताबिक, जडेजा दंपति के पास कुल 97 करोड़ की संपत्ति है



इस संपत्ति में करोड़ों रुपये की गाड़ियों से लेकर आलीशान घर, जमीन शामिल हैं



वहीं साल 2021-22 में रविंद्र जडेजा ने 18.56 करोड़ रुपये की कमाई दिखाई थी



रिवाबा के पास करीब डेढ़ करोड़ रुपये की महंगी गाड़ियां हैं



इन गाड़ियों में फॉक्सवेगन पोलो GT, फोर्ड एंडेवर, ऑडी Q7 हैं



इन दोनों के पास सोने, चांदी और हीरों का भी स्टॉक है, सिर्फ रिवाबा के पास 55 लाख से ज्यादा का है



Thanks for Reading. UP NEXT

अनुपमा के सामने होगा श्रुति का पर्दाफाश, दोनों के बीच होगी जबरदस्त बहस!

View next story