रवि किशन ने भोजपुरी फिल्मों से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा

रवि किशन को गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म के लिए ऑफर आया था

लेकिन, अपनी डिमांड के चलते एक्टर यह फिल्म नहीं कर पाए

इस बात का खुलासा खुद रवि किशन ने आप की अदालत शो में किया था

रवि किशन की डिमांड थी कि उन्हें 25 लीटर दूध से रोजाना नहलाया जाए

इसके साथ ही उनके लिए गुलाब की पंखुड़ियों पर सोने का इंतजाम भी किया जाए

लेकिन, फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप, रवि किशन की इन डिमांड को पूरा नहीं कर सकते थे

रवि किशन ने बताया कि नई-नई सफलता के चक्कर में वह पगला गए थे

इसीलिए एक्टर ने उस समय ऐसी डिमांड रख दी थी

इस समय एक्टर रवि किशन नेता और अभिनेता दोनों हैं