तरुनी सचदेव काफी छोटी उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं

जूस के एड में आने से तरुनी रसना गर्ल के नाम से मशहूर हुईं

काफी छोटी उम्र में ही तरुनी ने एक अलग पहचान कायम की थी

तरुनी का जन्म साल 1998 में 14 मई को हुआ था

इसके ठीक 14 साल बाद 14 मई को ही एक्ट्रेस का निधन हुआ

नेपाल के प्लेन क्रैश हादसे में तरुनी दुनिया को अलविदा कह गईं

इतनी छोटी उम्र में तरुनी ने कई फिल्मों में काम किया

तरुनी ने अपने करियर की शुरुआत मलयालम फिल्मों से की थी

तरुनी ने सुपरहिट फिल्म पा में अमिताभ बच्चन के साथ भी काम किया था

आज भी रसना गर्ल के नाम से लोग तरुनी को पहचानते हैं