आशा सचदेव 70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक रह चुकी हैं

आशा ने कई सुपरहिट एक्टर संग फिल्मों में काम किया है

लेकिन उनकी एक गलत फैसले की वजह से पूरा करियर खत्म हो गया

दरअसल,आशा ने अपनी करियर की पीक पर बी ग्रेड फिल्मों में काम करने का फैसला लिया था

दरअसल उस फिल्म का नाम बिंदिया और बंदूक था जिसे एक्ट्रेस ने साइन किया था

इस एक फिल्म ने आशा सचदेव की पूरी जिंदगी बदल कर रख दी

इस फिल्म के बाद उनसे डायरेक्टर और फिल्म मेकर्स ने दूरियां बना ली थी

इस वजह से कई बिग बजट फिल्में भी एक्ट्रेस के हाथ से निकल गई थीं

आशा सचदेव की पर्सनल लाइफ की बारे करे तो वो जन्म से मुस्लिम थी

लेकिन उनकी मां की हिंदू में दूसरी शादी होने के बाद वो हिंदू बन गई